गाजियाबाद (युग करवट)। अदालत के आदेश के बाद भी एक चर्चित मामले की रिपोर्ट दर्ज ना किये जाने के बाद कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। सूत्रों की माने तो अदालत इस मामले में अवमानना की कार्रवाई भी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों गुजरात पुलिस एक शख्स को बिना ट्रांजिट रिमांड के अपने साथ ले गई थी। उक्त प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश अदालत के द्वारा दिये गये थे। पुलिस ने अदालत के आदेश पर गुजरात पुलिस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई करने के बजाय इस प्रकरण को हल्के में लिया था।