नोएडा (युग करवट)। नोएडा प्राधिकरण और पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के बीच हुई वार्ता विफल होने के बाद आज भी सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर पथ विक्रेताओं ने वेंडिंग जोन को लेकर धरना प्रदर्शन किया और 17 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामदीन, रोहताश, मौ. ताहिर, जग्गू, राम स्वास्थ, रामगोपाल, एम. डी. आजाद, मन्जू देवी, रागनी, पूनम देवी, हरी गुप्ता, अरविन्द, सविता यादव, विकास गुप्ता, रामसागर, कपिल पासवान, राम भोली, देव नारद, सियाराम, रामेश्वर स्वामी, मिथिलेश, मोती गुप्ता, नरेन्द्र पान्डे, भुजकुल राम सहित अन्य मौजूद रहे।