मेरठ (युग करवट)। मुम्बई से आयी बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बागपत के एक्टर विकास मलनिया को उनके द्वारा किये गये बेस्ट परफोर्मेंस के लिए सम्मानित किया।
हाल ही में विकास मलनिया को दा यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सिलेन्स अवार्ड के लिए चुना गया। विकास मलनिया ने बताया कि उनकी नई वेब सीरिज पर काम चल रहा है और उन्होंने अपने फैंस को उनके आर्मी की तैयारी सांग के लिए जो प्यार दिया, उसके लिए उनका धन्यवाद अदा किया। उन्होंने अपनी आने वाली वेब सीरीज साइबर क्राईम पर बोलते हुए कहा कि साइबर क्राइम वेब सीरीज पर उनके द्वारा काम किया जा रहा है, जिसके लिए बहुत जल्द ऑडिशन शुरू किए जाने हैं। बताया कि नए व पुराने आर्टिस्ट को लेकर इसमें काम किया जाएगा। अधिकांश क्षेत्रीय आर्टिस्टों को मौका दिया जाएगा।