अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में हुए
गाजियाबाद (युग करवट)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक मोहन नगर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सपा के महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने की और जिलाध्यक्ष एड. फैसल हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाजवादी पार्टी एक कमेटी का गठन करेगी। कमेटी में शामिल पदाधिकारी और कार्यकर्ता सीधे मतदाताओं से संपर्क कर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों, नीतियों और सिद्घांतों को जनता तक पहुंचाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा की जन विरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराने और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कमर कस चुकी है। महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि भाजपा शासन में आज लोग पानी की निकासी, नालों की सफाई, सडक़ों पर गड्ढे, गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं। भाजपा सरकार में विकास कार्य सिर्फ कागजों में हो रहा है जबकि सपा सरकार में प्रदेश में विकास की गंगा बहती थी। ऐलिवेटिड रोड, हिंडन पर तीन पुल, दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद तक मेट्रो, खोड़ा में पालिका परिषद का गठन, खोड़ा में पुलिस स्टेशन का निर्माण, साहिबाबाद में डॉ. लोहिया पार्क जैसे तमाम विकास कार्य सपा सरकार की ही देन हैं। बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव ने मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। बैठक के दौरान राजन कश्यप, मनोज पंडित, प्रेमचंद गुप्ता, अनुष्का, अवतार सिंह काले, गुलाब यादव, अंशु ठाकुर, हाजी मोहम्मद कल्लन आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए। नवीन कुमार, रामपाल रजौरा, फारूख सिद्दकी, राजकुमार भारती, मोहित चौधरी, आस मोहम्मद सैफी, जितेन्द्र जाटव, राम नरेश यादव, सुदर्शन यादव, सोनू सिंह, ठाकुर विक्की सिंह, नीरज यादव, सुरेन्द्र यादव, उपेन्द्र गुप्ता, प्रताप पाल, अवधेश मौर्य, अंशु ठाकुर, वीरेन्द्र यादव, गुड्डू यादव, संजय यादव, मोहम्मद अजीम मंसूरी, जफर अली, शिवानंद चौबे, अवधेश यादव आदि समेत सैंकड़ों सपा कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।