नोएडा (युग करवट)। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष बनने पर डॉ आश्रय गुप्ता का सलारपुर में सोनू वाल्मीकि द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि सपा सरकार बनते ही सफाई कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों जैसे कि ठेकेदारी प्रथा खत्म करना, वेतन बढ़ाना, छुट्टी की मांग, मृत्य उपरांत मुआवजे की मांग को मेनिफेस्टो में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि 2024 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस अवसर पर विकास कुंडीय, संजय, सोनू वाल्मीकि, वीरेंदर वलिमिकी, चंद्रपाल जींवल, धर्मवीर प्रधान, दीपक छजलान, नितिन वाल्मीकि, संजीत वाल्मीकि, मनोज वाल्मीकि, दिव्यांशु सूद, विनोद मकोड़ा, राकेश, रोहताश, रवि कुमार, सुमित चैहान, गणेश सहित अन्य लोग मौजूद रहें।