वार्षिक उत्सव में किया जाएगा मेधावी छात्राओं को सम्मानित
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। रामचमेली चड्ढा की पुण्यतिथि के अवसर पर मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रामचमेलगी चड्ढा विश्वास गल्र्स कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कॉलेज समिति के अध्यक्ष केवीएस सिरोही ने बताया कि कॉलेज में अब विवि द्वारा पीएचडी करने की सुविधा भी प्रदान की है। इसके लिए रिसर्च केन्द्र भी कॉलेज में जल्द बनाया जाएगा। कॉलेज सचिव गीता मल्होत्रा ने बताया कि इस कॉलेज के शुरू करने का उद्देश्य छात्राओं को एक ही छत के नीचे बेहतर एजुकेशन उपलब्ध कराना था। कॉलेज प्राचार्या डॉ.निधि चावला ने बताया कि संस्थापक दिवस पर ४८ कोर्स की तीन पहली विजेता छात्राओं, ऑलराउंडर १४ छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही स्कालरशिप प्रदान की जाएगी। प्लेसमेंट भी छात्राओं को कॉलेज कैंपस से मिलने लगा है तो वहीं अगले महीने से कॉलेज में ओपन जिम भी शुरू किया जाएगा। कॉलेज की रजिस्ट्रार शशि खन्ना ने बताया कि समिति की ओर से जरूतमंद लोगों को महज १० रुपए में मील उपलब्ध कराया जाता है।