गाजियाबाद (युग करवट)। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान गठबंधन से महापौर प्रत्याशी पूनम यादव वार्ड-69 लोहिया नगर, लाल-पीले क्वार्टर पहुंची जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान उनके पति सिकंदर यादव भी मौजद रहे। वार्ड से समाजवादी पार्टी के टिकट पर पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे वीरपाल सिंह के कार्यालय पर पहुंचकर दोनों ने जनता से बिना किसी भेदभाव शहर का विकास कराने का वायदा किया। इस दौरान उन्होंने वीरपाल के साथ स्थानीय गुरुद्वारे में जाकर मत्था भी टेका। वार्ड-69 के लोगों ने समाजवादी पार्टी को भरपूर समर्थन देकर पूनम यादव को शहर का मेयर बनाने और वीरपाल को पार्षद पद पर जिताने का आश्वासन दिया।