नईदिल्ली (युग करवट)। क्रिकेट विश्व कप फाइनल मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पहुंच सकते हैं। भारतीय टीम को स्टेडियम में करीब सवा लाख दर्शकों का साथ मिलेगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सेना गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी की ओर से बताया गया कि फाइनल से ठीक पहले सूर्यकिरण की एरोबैटिक टीम 10 मिनट तक स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को अपने करतबों से मंत्रमुग्ध करेगी। हवाई शो का ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार और शनिवार को होगा। भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम में नौ एयरक्राफ्ट शामिल हैं, जो देश भर में कई हवाई शो कर चुके हैं। भारतीय टीम 12 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।