युग करवट कार्यालय पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद ( युग करवट)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को लगता है कि वर्तमान हालात में नरेन्द्र मोदी को हराना काफी कठिन है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजनीति में एक बहुत बड़ा व्यक्तित्व बन चुके हैं। वह भाजपा की चुनावी राजनीति का शक्तिशाली चेहरा हैं। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उन्हें हराया नहीं जा सकता। आचार्य प्रमोद कृष्णम के मुताबिक अगर इंडिया गठबंधन के सभी घटक इमानदारी से एकजुट होकर चुनाव लड़ गए तो मोदी से पार पाना संभव हो जाएगा। उन्होनें कहा कि भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए के नेताओं को अहंकार चरम पर पहुंच चुका है। इस अहंकार से देश को नुकसान हो रहा है। देश को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन की जरूरत थी, इसीलिए उसे धरातल पर लाया गया है। उन्होनें कहा कि 26 दल अपनी विचारधारा के विपरीत अगर एक मंच पर आए हैं तो केवल राष्टï्र को बचाने के लिए आए हैं। किसी भी दल से ऊपर देश है। सचिन पायलट के बारे में पूछने पर उन्होनें कहा कि सचिन को तो मुख्यमंत्री बना देना चाहिए था। बाकि जो पार्टी को अच्छा लगे वह सही।
भाजपा से लड़ते-लड़ते कांग्रेस से लड़ बैठते हैं
आचार्य प्रमोद कृष्णम कहते हैं कि वर्षों से कांग्रेस भाजपा से लड़ती आ रही है। आज बंगाल में ममता बनर्जी, दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी, यूपी में समाजवादी पार्टी भाजपा से लड़ रहे हैं। लेकिन यह लोग भाजपा से लड़ते लड़ते रास्ता भटक जाते हैं और कांग्रेस से लड़ बैठते हैं। इसलिए कह रहा हूं कि विपक्षी दलों को इमानदारी से एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला करना चाहिए। शेष पृष्ठ सात पर