गाजियाबाद (युग करवट)। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ नेता त्रिलोक त्यागी की माता शरदा देवी का आज सुबह निधन हो गया। शारदा देवी ने कविनगर सी-18 स्थित अपने आवास पर आज सुबह अंतिम सांस ली। हिंडन नदी तट मोक्षस्थली पर आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। दुख की इस घड़ी में युग करवट शारदा देवी के निधन पर गहरा दुख एवं परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता है एवं ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वे अपने श्री चरणों में दिवंगत आत्मा को स्थान प्रदान करें।