बार अध्यक्ष ने किया मांग पूरी होने तक हड़ताल पर रहने का ऐलान
तहसील में भी फूंके गये दोनों सीनियर अफसरों के पुतले
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। गत सप्ताह हापुड़ जनपद में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के दौरान फोर्स के द्वारा अधिवक्ताओं पर किये गये लाठी चार्ज के विरोध में आज भी गाजियाबाद कचहरी में विधिक कार्य करने वाले अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। इतना ही नहीं आज अपने अल्टीमेटम के अनुसार वकीलों ने कोर्ट की इमरात के सामने बार अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली व सचिव स्नेह कुमार त्यागी की अगुवाई में प्रमुख सचिव गृह एवं डीजीपी का पुतला फूंक दिया और कमिश्नरेट पुलिस बस देखती रह गई।
पुतला फूंकने से पहले अधिवक्ताओं ने दो अधिकारियों के पुतलों को पहले तो पूरी कचहरी परिसर में घुमाकर शासन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फिर न्यायलय की इमारत के सामने वकीलों ने दोनों सीनियर अफसरों का पुतला फूंक दिया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली ने कहा कि उनकी हड़तात उस समय तक जारी रहेगी कि जब तक शासन वकीलों पर लाठीचार्ज करवाने वाले हापुड़ के डीएम व एसपी का ट्रांसफर और लाठी बरसाने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने जैसी उनकी तमाम मांगों को नहीं मान लेता है। श्री त्यागी ने कहा कि गाजियाबाद बार एवं अधिवक्ता बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के हर निर्देश को फॉलो करते हुए अपनी हड़ताल को शांतिपूर्वक तरीके से जारी रखेंगे। उधर गाजियाबाद सदर तहसील में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं ने भी डीजीपी व प्रमुख सचिव गृह के पुतले फूंककर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर आज सुबह से भारी फोर्स के साथ कचहरी व तहसील परिसरों के बाहर, बार एसोसिएशन के उस अल्टीमेटम के बाद, मुस्तैदी से डट गये थे, जिसमें बार एसोसिएशन ने प्रमुख सचिव गृह एवं डीजीपी का पुतला फूंकने का अल्टीमेटम दिया था।