प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। पिछले दिनों हापुड़ में वकीलों के ऊपर हुए लाठी चार्ज का प्रकरण बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश व शासन के बीच हुए समझौते के बाद भी थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। आज गाजियाबाद बार एसोसिएशन की अगुवाई में जहां अधिवक्ताओं के द्वारा कचहरी में स्थित सभी चेंबर बंद करवा दिये गये वहीं धरना प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने हापुड़ के लिये कूच करने का ऐलान भी कर दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कचहरी के गेट पर जमकर प्रदर्शन करके हुए शासन व सरकार के ख्लिाफ नारेबाजी भी की। सूत्रों के अनुसार गाजियाबाद कचहरी में विधिक कार्य करने वाले अधिवक्ताओं ने यह ऐलान भी किया है कि वकील वो उस समय तक रोजाना हापुड़ जानकर धरना प्रदर्शन करेंगे कि जब तक शासन उनकी सभी मांगों को नहीं मान लेता है। इस संदर्भ में जब बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी (कैली) से पूछा तो उन्होंने कहा कि बार वहीं करेगी जो अधिवक्ता चाहेंगे।