प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। तीन दिन पूर्व निवाड़ी थाना क्षेत्र में हुई एक अपराधिक घटना के दौरान पुलिस के द्वारा अधिवक्ता पवन त्यागी के साथ की गई अभद्रता और रिपोर्ट दर्ज करके उसे जेल भेजे जाने के मामले में अधिवक्ताओं का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि कल वकीलों के द्वारा हापुड रोड पर घंटों जाम लगाकर जमकर हंगामा किया था। वकील हापुड़ रोड से उसी समय हटे कि जब कमिश्नरेट पुलिस के बैक पुट पर आने के बाद जेल में बंद अधिवक्ता पवन त्यागी को रिहाई मिल गई। आज फिर वकीलों न बार के पूर्व अध्सक्ष नाह सिंह यादव के नेेतृत्व में जहां हापुड़ रोड पर फिर से जाम लगाया वहीं बार सभागार में जनरल बॉडी की मीटिंग करके कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव भी जारी कर दिया। इस संदर्भ में एडवोकेट नाहर सिंह यादव ने बताया कि वकील को जेल भेजे जाने के मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने जैसी कई मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी एडिशनल सीपी को सौंपा गया। श्री सिंह सिंह ने बताया कि एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने इस प्रकरण की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच करके जांच में दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवार्ई करने का आश्वासन दिया है।