गाजियाबाद (युग करवट)। हापुड़ प्रकरण को लेकर पिछले कई दिन से चल रही वकीलों की हड़ताल आज भी जारी रही। आगामी रणनीति को लेकर बार एसोसिएशन की मीटिंग हुई। जिसमें तय किया गया कि अधिवक्ता उस समय तक विधिक कार्यो से विरक्त रहेंगे कि जब तक शासन उनकी मांग नहीं मान लेता है। बता दें कि कल बार एसोसिएशन ने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएम, मुख्य सचिव व डीजीपी का पुतला फूंककर कचहरी पसिर में नारेबाजी भी की थी।