गाजियाबाद (युग करवट)। हापुड़ प्रकरण के विरोध में आंदोलनरत गाजियाबाद कचहरी में अधिवक्ता आज भी विधिक कार्यो से विरक्त रहे। अपना विरोध प्रकट करने के लिये धरनारत वकीलों ने बार एसोसिएशन के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय बार अध्यक्ष राकेश त्यागी (कैली) व सचिव स्नेह कुमार त्यागी ने डीएम से कहा प्रशासन हापुड़ जनपद पुलिस के द्वारा किये गये लाठीचार्ज के मामले में वकीलों का सहयोग करें। इसके बाद श्री त्यागी ने कहा कि अधिवक्ताओं का यह आंदोलन उस समय तक चता रहेगा कि जब तक हापुड़ प्रकरण के दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो जाती है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के द्वारा शांतिपूर्वक दिया जा रहा धरना चलता रहेगा।