अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और बड़े अफसरों के व्यवहार से नाराज
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। वकील के खिलाफ मुकदमा लिखने और पुलिस के बड़े अधिकारियों के व्यवहार से नाराज अधिवक्ताओं ने आज कचहरी परिसर में जमकर नाराजगी व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी लंबा जाम लग गया और कई घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा। दरअसल निवाड़ी थाना में एक वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था इसको लेकर वकील काफी नाराज थे और उन्होंने अपनी नाराजगी आलाधिकारियों से की थी लेकिन पुलिस के आलाधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया इसको लेकर वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। इतना ही नहीं बड़े अधिकारियों का व्यवहार भी ठीक नहीं रहा। जिसके चलते अधिवक्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया। यदि पुलिस के बड़े अधिकारी वकीलों की बात को सुन लेते तो शायद इतना बड़ा प्रदर्शन नहीं होता और ना ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वकील अपनी बात कहने आये थे लेकिन पुलिस के बड़े अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे थे।
पुलिस के आला अधिकारियों के व्यवहार से नाराज वकीलों ने आज कचहरी परिसर में हंगामा किया। निवाड़ी क्षेत्र में एक विवाद के दौरान पुलिस द्वारा अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने से अधिवक्तों का गुस्सा फूट गया। बता दें कि निवाडी के भनैडा गांव मे रहने वाले अधिवक्ता पवन त्यागी गाजियाबाद कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। गांव में ही पवन के दोस्त सुमित त्यागी भी रहते हैं। जानकारी की मानें तो रविवार रात को सुमित ने ११२ पर कॉल करके पुलिस को लडाई की सूचना दी थी सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो अधिवक्ता पवन त्यागी वहां पहुंच गए। यहीं से बात बिगडऩी शुरू हो गई है। पुलिस अधिवक्ता को पकडक़र थाने ले आई और मुकदमा दर्ज कर दिया। इस मामले में अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र कौशिक उर्फ राजू ने कहा कि पवन त्यागी के खिलाफ गलत तरीके से कार्रवाई की गई है। लेकिन पुलिस इस मामले में वकीलों का पक्ष सुनने को तैयार नहीं है। इस मामले के विरोध में आज फिर से वकीलों ने जमकर हंगामा किया और कचहरी परिसर के सारे गेट बंद कर दिए। अधिवक्ताओं ने रोड पर जाम भी लगा दिया।
पुलिस आयुक्त का ऑफिस भी बंद कर दिया गया। हालातों को देखते हुए कचहरी परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। तनाव की स्थिति दोनों ओर बनी हुई है। मौके पर अपर पुलिस आयुक्त दिनेश पी., डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल सहित कई थानों की फोर्स मौजूद है। रोड जाम होने से हापुड़ मोड पर वाहनों का लम्बा जाम लगा हुआ है।