नोएडा (युग करवट)। लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के चार बदमाशों को थाना बिसरख और साइबर सेल पुलिस ने गौर सिटी सेंटर मॉल से गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) विशाल पांडे ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना बिसरख पुलिस व साइबर सेल ने अश्वनी कुमार बॉबी , पवन देव, मोहित सागर को थाना बिसरख क्षेत्र गौर मॉल के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो डेक्सटॉप, 3 लैपटॉप, 9 स्मार्टफोन, 16 कीपैड, दो प्रिंटर व कॉलिंग डाटा आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि ये लोग सीधे- साधे लोगों को ऑनलाइन संपर्क करते थे, तथा उन्हें लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ठग लेते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है।