नोएडा (युग करवट)। लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले 14 लोगों को थाना फेस- वन पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक धु्रव भूषण दुबे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम हसीन, विकास, राजेश, आशीष, वारिस अली, सोहिल, सलमान, आशुतोष , निशा फातिमा, सुरभी सिंह, ट्विंकल, कुसुम, खुशबू है। उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने चार स्मार्टफोन, 144 सेट कॉलिंग डाटा, 11 लाख रुपए नगद, बरामद किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग मोबाइल के माध्यम से खुद को कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी बताकर पॉलिसी पर मॉर्टगेज लोन दिलवाने का झांसा देकर ठगी करते थे। इन लोगों ने हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करना स्वीकार किया है।