प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। लोनी थाना क्षेत्र में हुई एक वारदात के दौरान एक कामगार की हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक युवक के शव के पास मोबाइल, शराब व गिलास आदि पड़े हुए थे। एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अनिल पुत्र दिनेश के रूप में हुई है। वह मोहननगर के पास स्थित किसी कंपनी में काम करता था और नशे का आदि था। प्राथमिक जांच के दौरान यह भी बात सामने आई है कि अनिल जहां पत्नी को तलाक दे चुका था वहीं उसके अनैतिक संबंध भी बन गये थे। यह भी कहा जा रहा है कि एक किन्नर को तो अनिल अपने साथ ही रखता था। सूत्रों का कहना है कि अनिल की हत्या के पीछे अवैध संबंध अथवा उसकी आवागर्दी की वजह से होने वाली रंजिश हो सकती है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मर्डर के पीछे मृतक का कोई खास भी हो सकता है।