प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। निकाय चुनाव के लिए आज लोनी में भी वोट डाले जा रहे है। मगर यहां फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा एक वोटर को वोटिंग से रोकने को लेकर हुए विवाद पर खतौली से आरएलडी विधायक मदन भैया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमने दरोगा से विधायक बनते हुए तो बहुत लोग देखे हैं मगर पहली बार देखा कि विधायक दरोगा बनकर लोगों को वोटिंग करने से रोक रहे है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में ऐसा ठीक नहीं है। गौरतलब है कि लोनी में आज सुबह एक वोटर को लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर रोकने का आरोप है। हालांकि चेयरमैन पद के बीएसपी प्रत्याशी असद अली मुखिया ने इसका विरोध किया। इसको लेकर दोनों के बीच नौकझौंक भी हुई। इस पर आरएलडी विधायक मदन भैया ने कहा कि बीजेपी के विधायक को किसी को वोट करने से रोकना शोभा नहीं देता है। अगर उन्हें लगता है कि कुछ गलत हो रहा है तो वह इसकी शिकायत निर्वाचन विभाग के अफसरों से कर सकते है। मगर किसी को वोटिंग से नहीं रोक सकते है। उन्होंने कटाक्ष किया कि लोनी में नफरत हारेगी और भाईचारा जीतेगा।