पुलिस बोली सिलेंडर में हुआ विस्फोट, स्थानीय लोगों ने बताया घर में बनाये जा रहे थे पटाखे
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। लोनी थाना क्षेत्र अंर्तगत रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले लोग उस समय सिहर उठे कि जब वहां पर स्थित एक मकान कर्णभेदी विस्फोट के बाद जमीदोज हो गया। उक्त घटना के बाद जहां मौके पर चीख-पुकार व अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया वहीं घनास्थल के पास धूल व धुंऐ का गुब्बार छा गया। इस सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी रूरल विवेकचंद्र यादव, एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय व एसओ लोनी प्रताप सिंह के अलावा प्रशासनिक अफसर भी पहुंचकर राहत कार्य में जुट गये। इसी बीच एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस प्रशासन की टीम ने जिस समय जमीदोज हुए मकान के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिये रेस्क्यू शुरू किया तो उस समय पुलिस को पता चला कि मकान के मलबे में आधा दर्जन से अधिक लोग दबे हो सकते हैं। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदï्द से मकान के मलबे के नीचे दबे सात लोगों को बाहर निकाल लिया।
सूत्रों के नुसार जिन लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया था उनमें से एक की मौत हो चुकी थी जबकि छह लोगों में से चार की हालत मरणासन्न बताई जा रही थी। उधर सूत्रों का कहना है कि इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है लेकिन पुलिस अधिकारी केवल एक मौत होने की पुष्टïी कर रहे थे। वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि जो मकान भारी विस्फोट के बाद धराशाही हुआ उसमें पटाखे बनाये जा रहे थे। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना था कि मकान सिलेंडर में हुए विस्फोट के बाद जमीदोज हुआ। समाचार लिखे जाने तक पुलिस व प्रशासन की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू कर रही थी। अभी मकान के मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही थी। इस घटना के संदर्भ में जब डीसीपी रूरल विवेकचंद्र यादव से पूछा गया तो उनका कहना था कि अभी तक मकान के मलबे के नीचे दबे आधा दर्जन से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। जिनमें से एक की मौत हुई है जबकि छह लोगों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। श्री यादव ने बताया कि मकान कैसे गिरा और विस्फोट कैसे हुआ आदि सवालों का उत्तर तो जांच के दौरान ही मिल पायेगा। श्री यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि मकान में रखे सिलेंडर में विस्फोट हुआ था। जिसकी वजह से यह घटना हुई।