गाजियाबाद (युग करवट)। डीसीपी रूरल शुभम पटेल की टीम ने लोनी व लोनी बॉर्डर थाना पुलिस के साथ मिलकर न केवल चार लाख की लूट के सहित दो लूट का खुलासा कर दिया बल्कि दो मुठभेड़ों के दौरान दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लूट की कई वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के पांच लुटेरों में से दो को लंगड़ा करके और तीन को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये लुटेरों के पास से लोनी सर्किल में हुई दो लूट के १ लाख ९१ हजार रुपए, दो बाइक, पांच तमंचे, कारतूस व अन्य सामान बरामद कर लिया। यह जानकारी देते हुए डीसीपी शुभम पटेल ने मीडिया को बताया कि जिन बदमाशों को घायल अवस्था में पकड़ा गया उनके नाम विक्की उर्फ विक्रांत निवासी जौहरीपुर दिल्ली व योगेश धामा निवासी खेकड़ा बागपत हैं, जबकि दूसरी मुठभेड़ में गिरफ्तार किये गये बदमाशों के नाम अमित शर्मा व शिवम निवासी जौहरीपुर दिल्ली और प्रवेश कुमार निवासी बागपत हैं। श्री पटेल ने बताया कि यह गैंग दिल्ली एनसीआर और लोनी सर्किल में लूट की कई वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के लिये सिरदर्द बन चुका था।