नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नौ सितम्बर को गाजियाबाद में राष्टï्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील प्रसाद ने बताया कि लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज अनिल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने लोक अदालत को सफल बनाने पर जोर दिया। जिला जज ने कहा कि राष्टï्रीय लोकअदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जा सके। सभी अधिकारियों को भी लोक अदालत में अधिक वादों के निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिला जज नोडल अधिकारी लोक अदालत आलोक पांडे, अपर जिला जज सुनील प्रसाद, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, लीड बैंक मैनेजर हिमांशु तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर आदि मौजूद रहे।