लखनऊ (युग करवट)। अखिलेश यादव की अध्यक्षता में लखनऊ में सपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रारंभ हो गई है। बैठक में शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल यादव सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। बैठक में सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव व रामगोपाल यादव सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद हैं। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा प्रदेश में लगातार संघर्ष कर रही है। सपा का प्रयास है कि पार्टी यूपी में सभी 80 सीटों पर भाजपा को परास्त करे। लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ छह महीने का ही समय बाकी है। ऐसे में बैठक में लोकसभा चुनाव प्रमुख मुद्दा है। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में सपा कोई बड़े निर्णय ले सकती है।