जैसे उम्मीद की जा रही थी कि आम बजट में कहीं ना कहीं २०२४ के लोकसभा चुनाव की तस्वीर दिखाई देगी, वह सही साबित हुई। आम बजट में लोकसभा चुनाव की तस्वीर पूरी तरह साफ दिखाई दी। जिस तरह जिन चीजों को सस्ता किया गया है उनका असर सीधे तौर पर मिडिल क्लास पर जरूर पड़ेगा और जो चीजें महंगी की गई हैं वे भी आम चुनाव को देखते हुए की गई हैं। मोदी सरकार-२ का यह अंतिम बजट है। अगले साल चुनाव होने हैं और सरकार ने इस बजट में पूरी तरह से २०२४ की तस्वीर का आईना दिखा दिया है। इनकम टैक्स में जिस तरह छूट की गई है वह भी बहुत ही खूबसूरत अंदाज से की गई है। जो पुरानी टैक्स व्यवस्था को खत्म करके नया टैक्स स्लैब जारी किया गया है उसमें भी कहीं ना कहीं एक तीर से कई निशाने साधे गये हैं। ‘सांप भी मर गया और लाठी भी नहीं टूटी’ वाली कहावत जरूर टैक्स स्लैब को देखकर चरितार्थ होती है। महिलाओं को लेकर टैक्स में जिस तरह से बदलाव किया गया है और पहली बार महिला सम्मान पत्र जारी किया गया है जिस तरह उसमें ब्याज दर बढ़ाई गई है यह फैसला भी कहीं ना कहीं २०२४ को देखते हुए ही लिया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिये भी ब्याज दर बढ़ाई गई है। बहरहाल मोदी सरकार-२ के अंतिम बजट में संभावित मोदी सरकार-३ को देखते हुए पूरी तरह से बजट तैयार किया गया है। मोदी सरकार-३ की नींव वित्तमंत्री द्वारा टैक्स बजट के सहारे रखने का प्रयास किया गया है। बहरहाल अब इस बजट का कितना असर आम जनता में दिखाई देगा, यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।
– जय हिन्द।