नोएडा (युग करवट )। जनपद गौतमबुद्धनगर में हुए अरबों के बाइक बोट घोटाले के मामले में फरार चल रही दीप्ति बहल की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। वह यूपी की टॉप डॉन लेडी में शुमार हो गई है। माफिया डान अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। मालूम हो कि जनपद गौतम बुद्ध नगर हुए अरबों रुपए के हुए बाइक बोट घोटाले के मुख्य आरोपी संजय भाटी की दीप्ती पत्नी हैं। वह बागपत के कॉलेज में प्रिंसिपल रह चुकी है। दीप्ति ने एमए और पीएचडी की है। इसके खिलाफ जनपद गौतमबुद्धनगर में 118 और देश भर में 150 से अधिक मामले दर्ज हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल किए गए 31 लोगों और 13 कंपनियों को चार्ज सीट में नामजद किया गया है। इनके खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा, ईडी और सीबीआई की टीमें जांच कर रही हैं।