नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। साप्ताहिक पैठ बाजार एसोसिएशन जिला गाजियाबाद द्वारा लेखराज माहौर को एसोसिएशन का सरंक्षक बनाया गया है। सरंक्षक बनने के उपरांत एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। बता दें कि लेखराज माहौर लगातार पैठ बाजार व्यापारियों की मदद करते आ रहे हैं। इसके चलते उन्हें एसोसिएशन का सरंक्षक नियुक्त किया गया है। उनका स्वागत करने वालों में जिला संयोजक सुरेश कोरी, जिला प्रभारी रमेश पाल, जिला अध्यक्ष विजय गौतम, जिला महामंत्री हामिद, जिला महामंत्री मोनू गोयल, जिला उपाध्यक्ष हाकिम सिंह त्यागी, संजय सेन उर्फ सोनू, जिला संगठन मंत्री शंकर सिंह सिसोदिया, सर्वेश शर्मा और अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।