नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति को जनपद न्यायालय ने 5 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जनपद पुलिस लूटपाट, बलात्कार सहित विभिन्न मामलों में जेल में निरुद्ध अपराधियों खिलाफ भरपूर पैरवी कर रही है। इसके परिणाम स्वरूप थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त कमल उर्फ गौरव पुत्र अनिल निवासी मामूरा थाना फेस- 3 को 5 वर्ष की सजा हुई है।
उन्होंने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय की न्यायालय में आरोपी के खिलाफ मुकदमा चल रहा था। पुलिस ने इसे वर्ष 2018 में गिरफ्तार किया था, तथा इसके खिलाफ कोर्ट मे चार्ज सीट दायर की थी। उन्होंने बताया कि इसके ऊपर 8 हजार रुपए रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया गया है। आर्थिक दंड जमाना नही करने पर दो माह की अलग से कारावास भुगतना होगा।