गाजियाबाद (युग करवट)। डीसीपी रूरल विवेकचंद्र यादव की टीम ने ३० सितंबर को मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ईस्टर्न पेरीफेरल पर हुई लाखों की लूट का खुलासा करते हुए लुटेरों के गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। गैंग लीडर के अन्य तीन साथी फरार हो गये। यह जानकारी देते हुए एसीपी मसूरी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने जिस बदमाश को कुशलिया अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है उसका नाम मुशाहिद निवासी नाहल है। पूछताछ के दौरान गैंग लीडर मुशाहिद ने बताया कि ३० सितंबर को उसने इकदाद निवासी नेकपुर मुरादनगर व सुलतान उर्फ सलीम उर्फ शेखचिल्ली निवासी खिवाई सरूरपुर मेरठ के साथ मिलकर मुरादाबाद कट के खड़ी बुलेरो मैक्स पिकअप वैन के शीशे तोडक़र चालक शिव कुमार को गन प्वाइंट पर लेकर १०००० रुपये, मोबाइल फोन व एसी से भरी महिंद्रा पिकअप वैन लूट ली थी। वारदात के समय चालक के हाथ पैर बांधकर पु से नीचे फेंक दिया था। लूट के पैसे तो उन्होंने तुरंत ही बांट लिये थे और गाड़ी में भरे एसी बेचने के लिये अपने अन्य साथी साबिर निवासी खन्नानगर लोनी को दे दिये थे। जबकि मोबाइल फोन नहर में फेंककर लूटी गई पिकअप वैन अपने ठिकाने पर छुपा दी थी। श्री सिंह ने बताया कि इस गैंग के अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की कई टीम निरंतर दबिश दे रही है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।