एसओ कौशांबी की टीम ने दबोचा अंतर्राज्जीय
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कौशांबी थाने के एसओ अंकित तरार की टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने चेकिंग के दौरान लूट की फिराक में घूम रहे अंतर्राज्जीय गैंग के दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये लुटेरों के पास से लूटे गये तीन मोबाइल, बाइक, पांच हजार 570 रुपए और एल्प्राजोलम नशे के पाउडर की खेप के अलावा अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान लुटेरों ने अपने नाम अमन अली निवासी बदायूं हाल उस्मानपुर दिल्ली व रोहित निवासी उपरोक्त बताये। साथ ही दोनों बदमाशों ने लूट की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस अधिकारी के अनुसार ये लुटेरे कितने शातिर हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये बदमाश दिल्ली व यूपी के कई थाना क्षेत्रों में लूट की एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, वहीं चोरी की वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं। इन बदमाशों का गैंग वारदात से पहले रेकी करता था और टारगेट चुनते ही लूट अथवा झपटमारी करता था।