गाजियाबाद (युग करवट)। लाल क्वॉर्टर एरिया में कई दिनों से सीवर जाम की समस्या चल रही है। इस समस्या के समाधान के लिए लाल क्वॉर्टर 25/1 निवासी पीके सोनी की ओर से एक ज्ञापन नगर आयुक्त को दिया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि सीवर लाइन जाम की समस्या पिछले करीब दो महीने से चल रही है। इस समस्या के समाधान के लिए कई बार नगर निगम से शिकायत की है। सफाईकर्मी आते हैं और सफाई करने का दावा करते हैं, लेकिन कुछ समय बाद फिर से सीवर जाम की समस्या पैदा हो जाती है। सीवर की सफाई नहीं होने के कारण यहां गंदगी का आलम है। ज्ञापन में नगरायुक्त से मांग की गई है कि जल्द से जल्द सीवर लाइन को पूरी तरह से साफ कराया जाए। अगर, ऐसा संभव नहीं है तो दूसरी सीपर लाइन डाली जाए। ज्ञापन देने वालों में आरआर गुप्ता, राज, संजय कुमार, दिनेश सिसोदिया, आदि भी शामिल रहे।