युग करवट ब्यूरो
नई दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन घोटाले में ईडी ने लालू यादव के परिवार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय एजेंसी ने लालू यादव की बेटियों हेमा यादव, रागिनी यादव और चंदा यादव के घर समेत देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसके अलावा ईडी की टीम ने लालू प्रसाद यादव के करीबी नेता और आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के ठिकाने पर भी तलाशी ले रही है।
हालांकि छापेमारी को लेकर ईडी की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है। गौरतलब है कि लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से कुछ दिन पहले सीबीआई ने पूछताछ की थी।
आरोप है कि लालू यादव ने अपने रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान जमीन के बदले लोगों को नौकरी दी थी। इसी मामले में ईडी ने आज लालू की तीन बेटियों के खिलाफ छापेमारी की है। सियासी हलकों में चर्चा का एक बाजार काफी समय से गरम है। चर्चा ये कि पटना के सगुना मोड़ में बन रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल का काम अबु दोजाना ही देख रहे थे। कहा जाता है कि यह मॉल लालू परिवार का है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है।
वहीं फिलहाल मॉल के कंस्ट्रक्शन पर भी रोक लगी है। इस छापे के बारे में बताया जा रहा है कि मामला आय से अधिक संपत्ति का है। बिहार में 2017 में ये मामला सामने आया था। तेजप्रताप यादव इस मामले में आरोपी है। आरोप है कि सगुना मोड़ मॉल के बेसमेंट बनाने के लिए जो जमीन खोदी गई उस मिट्टी को 90 लाख में वन विभाग को बेच दिया गया। ये तेजप्रताप के वन मंत्री रहते हुआ था। हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच का आदेश दिया।