गाजियाबाद (युग करवट)। कल शाम के समय मोदीनगर पुलिस के उस समय होश उड़ गये कि जब यह पता चला कि संजयपुरी मौहल्ले में रहने वाले १८ वर्षीय अरूण कुमार पुत्र मोहन सिंह नामक छात्र का अपहरण हो गया है। उधर इस घटना के बाद छात्र के परिवार में भी कोहराम मच गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही जहां मोदीनगर पुलिस की कई टीम छात्र की बरामदगी की कवायद में जुट गई वहीं एसीपी मोदीनगर रितेष त्रिपाठी और डीसीपी रूरल रवि कुमार भी मौके पर पहुंच गये।
उसके बाद पुलिस ने गली मौहल्लों, गलियों, नालों और सुनसान स्थान से लेकर खेत खलियानों की खाक छानने में जुट गये। उधर जब पुलिस छात्र की बरामदगी के लिये जुटी हुई थी उसी समय छात्र खुद ही अपने घर वापस आ गया। छात्र के मिल जाने के बाद पुलिस व उसके परिजनों ने राहत की सांस ली। इस घटना के संदर्भ में डीसीपी रूरल रवि कुमार ने बताया कि जिस अरूण नामक छात्र के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी उसका अपहरण नहीं हुआ था। वह तो खुद अपनी मर्जी से कहीं चला गया था।