नोएडा (युग करवट) पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर- 63 पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर अमर, सुरेंद्र, रवीश, प्रदीप, दिनेश तथा रजत नामक 6 चोरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए 6200 ईयर फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक कार आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इन लोगों ने सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी से यह सामान चोरी किया था। डीसीपी ने बताया कि बरामद ईयर फोन की कीमत करीब 20 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।