नोएडा (युग करवट)। अवैध रूप से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गांजा बेचने वाले एक अंतर्राज्यीय गैंग का जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने खुलासा किया है। थाना बीटा -2 पुलिस और थाना जेवर पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर, उनके पास से 704 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) साद मियां खान ने बताया कि अवैध रूप से गांजा बेचने वालों के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने एक विशेष अभियान चलाया हुआ है।
उन्होंने बताया कि इसके तहत थाना बीटा-2 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर लवकेश साहू तथा राममूर्ति को गिरफ्तार किया तथा इनके पास से 3 किलो गांजा बरामद किया । इनसे पूछताछ के आधार पर पता चला कि इनके अन्य साथी एक कैंटर में भारी मात्रा में गांजा भर कर यमुना एक्सप्रेस वे एक रास्ते जा रहे हैं।