नोएडा (युग करवट)। थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव में रहने वाले एक युवक ने बीती रात को मच्छर मारने की दवा पीते हुए की वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया गया, तथा युवक ने कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियो ने थाना फेस-2 प्रभारी विंध्याचल तिवारी को आदेशित किया कि वह मौके पर पहुंचकर युवक की तुरंत जान बचाएं। इस घटना के चलते पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। जिस लोकेशन पर युवक का होना पाया गया था, वहां पर किराए पर काफी लोग रहते हैं। रात 2 बजे के करीब पुलिस ने दर्जनों घरों का दरवाजा खटखटाया तब जाकर युवक की पहचान हुई। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया। थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक ने ख्याति पाने के लिए सोशल मीडिया पर इस तरह की वीडियो डाली थी।