विकास को लेकर एनएचएआई चेयरमैन संतोष यादव ने बुलाई अफसरों की अहम बैठक
गाजियाबाद (युग करवट)। विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले वरिष्ठ आईएएस व एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव हमेशा विकास को लेकर बैठकें करते रहते हैं। गाजियाबाद से उनका कुछ खास लगाव है। गाजियाबाद जिले में और कितना विकास हो, इसको लेकर भी वह समय-समय पर विचार विमर्श करते हैं और उनका अमली जामा भी पहनाते हैं।
इसी को लेकर शुक्रवार को एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव की अध्यक्षता में मेरठ मंडल के बडे प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक हुई। बैठक में मंडल के सभी जिले के जिलाधिकारियों साथ-साथ नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना प्राधिकरण के सीईओ भी शामिल हुए। संतोष यादव की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में सात महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिससे जाम की समस्या कम होगी और जिलों का विकास होगा।
बैठक में फैसला हुआ कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे को जीटी रोड और ईस्टर्न पेरीफेरल को यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। लालकुआं के पास अतिरिक्त प्रवेश और निकास मार्ग बनाए जाएंगे। संतोष यादव ने बैठक में कहा कि सबसे अधिक जाम की समस्या सामने आती है, इसको खत्म करने और कनेटिटिवी को बढाने के लिए जिला प्रशासन, निकाय और सभी प्राधिकरण समय से मंजूरी दें ताकि समय से इन फाइलों को पूरा कर काम को आगे बढाया जा सके। बैठक में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़े जाने को लेकर चर्चा हुई और इसको लेकर जो भी समस्या, जो मुआवजा आदि से सम्बंधित हैं उसका तत्काल निस्तारण कर तीन महीने के अन्दर काम शुरू करने के निर्देश संतोष यादव ने दिए हैं। बैठक में बताया कि गया कि नोएडा प्राधिकरण को ६४ फीसदी पैसा जारी कर दिया गया है जो किसानों को मुआवजे के रूप में बांटा जाएगा।
बैठक में मेरठ एक्सप्रेस वे के पांचवे चरण के काम को तत्काल शुरू किए जाने का फैसला लिया गया है। संतोष यादव ने कहा कि जिस हिस्से में कोई समस्या नहीं है, वहां तत्काल प्रभाव से काम शुरू किया जाए।
बैठक में डीएम गाजियाबाद आरके सिंह और मेरठ के डीएम ने मोउद्दीनपुर और खरखौदा मार्ग को जोड़े जाने की मांग रखी और बताया कि इस मार्ग पर करीब १४ हजार कार व अन्य वाहनों का प्रतिदिन आवागमन है। ऐसे में इस मार्ग के बनने से जहां आवागमन सुगम होगा वहीं मेरठ के अंदरूनी हिस्से में भी जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। इस पर चेयरमैन संतोष यादव ने विचार कर फैसला लेने की बात कही है। बैठक में संतोष यादव ने कहा कि सरकार की यह योजनााएं है जिन पर हर कीमत पर तत्काल काम शुरू किया जाए, जहां जो रूकावट है उसे तत्काल दूर किया जाए। जिससे योजनाएं समय से पूरी हो सकें।
लालकुआं के पास अतिरिक्त प्रवेश निकास मार्ग को मिली मंजूरी
गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एकसप्रेस-वे के किनारे एनएच-९ पर जाम की समस्या रहती है। इसके लिए गाजियाजाद के लोग अतिरिक्त प्रवेश व निकास मार्ग की मांग कर रहे थे। जनता की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने गाजियाबाद में लालकुअंा के पास अतिरिक्त प्रवेश और निकास मार्ग को बनाए जाने को मंजूरी दी है। जिससे दिल्ली से जाने वाले वाहन लालकुअंा पर निकल सकें और गािजयाबाद से दिल्ली को जाने वाले वाहन लालकुआं के पास एक्सप्रेस वे की लाइन पर चढ़ सके। इसके लिए नौ करोड़ की लगात से निर्माण होगा, जिसको मंजूरी चेयरमैन संतोष यादव ने दे दी है। इस फैसले से गाजियाबाद के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
लालकुआं-दादरी के बीच बनेगा अंडरपास
गाजियाबाद। बैठक में एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने लालकुअंा से दादरी के बीच लगने वाले जाम को लेकर अहम फैसला दिया है। उन्होंने बैठक में बताया कि एनएच-९१ पर लालकुआं से दादरी के बीच जाम को समाप्त करने के लिए अंडर पास और फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इसका काम एनएच-९ की परियोजना क्रियान्वयन इकाई अलीगढ को दिया गया है। इसके अलावा जिस हिस्से में जलभराव की समस्या है, इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि वहां नालों का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के पांचवे चरण के काम को तत्काल शुरू करने, ईस्टर्न पेरीफेरल को यमुना एक्सप्रेस वे से जोडने, तत्काल मुआवजा वितरित करने, ४३ करोड़ की लागत से गाजियाबाद के विजयनगर में एनएच-९ के किनारे ड्रेनेज बनाने, मेरठ में हापुड़ रोड पर इंटरचेज के पास कूड़े के पहाड़ को हटाने सहित कई फैसले लिए गए।