कार्यालय संवाददाता
साहिबाबाद (युग करवट)। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने लाजपत नगर स्थित एक कोचिंग सेेंटर में संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष व शिक्षाविद् राम दुलार यादव ने बच्चों में पुस्तकों का वितरण किया। इस मौके पर राम दुलार यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अथक परिणाम, दूर दृष्टिï, पक्का इरादा, अनुशासन और लगन से ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि आजादी से पहले हमारे देश के नेताओं ने विदेशों में शिक्षा प्राप्त कर अग्रेजों से भारत को आजाद करवाया और देश के नागरिकों को संवैधानिक अधिकार दिलवाए। यह सब शिक्षा के माध्यम से ही संभव हो सका, लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी हम देश के लोगों को पूर्ण शिक्षित नहीं कर सके। उन्होंने पेपर लीक होने की घटना पर विचार रखते हुए कहा कि आज बच्चे कोचिंग सेंटर और घरों में जी तोड़ मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन पेपर लीक होने और सरकार की अदूरदर्शिता बच्चों में कुंठा उत्पन्न रही है। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं से डरे नहीं, लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत करते रहें। उन्होंने कहा कि वितरित की गईं पुस्तकों के अलावा भी अगर और बच्चों को पुस्तकों की जरूरत होगी तो संस्था की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी। आदर्श, दिया, कनिका, रिमझिम, लक्षिता, पलक, प्रियंका, ऋषभ, शुभ, स्नेहा, रितेश, भूमिका, प्राची अनन्या, याशिका, सान्या, अंशिका, वैभव, कीर्ति आदि को पुस्तकें दी गईं। कार्यक्रम में गौरव चौधरी, अंशु ठाकुर आदि भी शामिल रहे।