गाजियाबाद (युग करवट)। रोडवेज में नए आरएम की नियुक्ति हो गई है, हालांकि संभावना है कि आगामी सोमवार को वह चार्ज संभालेंगे। रोडवेज के आरएम एके सिंह का कार्यकाल समाप्त हो चुका है जो सिंह पिछले तीन वर्ष से गाजियाबाद रीजन में तैनात थे। अब रोडवेज में इटावा से अधिकारी आरएम के पद पर एसके सिंह को भेजा गया है जो इटावा रीजन में एआरएम के पद पर तैनात थे। माना जा रहा है कि सिंह गाजियाबाद में आरएम के पद पर सोमवार को पदभार ग्रहण कर सकते हैं। रोडवेज में आरएम की कुर्सी पिछले करीब दस दिनों से खाली पड़ी हुई है। इस सीट पर काबिज होने के लिए कई अधिकारियों में घमासान मचा हुआ है। इनमें नोएडा रीजन में तैनात दो अधिकारी भी गाजियाबाद रीजन में तैनाती की कोशिश में थे। उधर सहारनपुर रीजन में तैनात एक अधिकारी भी कई दिनों से लखनऊ में अपनी सिफारिश में लगे हुए थे, मगर इटावा रोडवेज के एआरएम ने बाजी मार ली। गाजियाबाद में आरएम की कुर्सी काफी खास मानी जाती है, क्योंकि गाजियाबाद रीजन इनकम के मामले में भी अव्वल है।