गाजियाबाद (युग करवट)। आज से लखनऊ का सफर ओर भी आसान हो गया है। रोडवेज ने आज से रीजन के कई और बस अड्डों से 12 और नई बसों को राजधानी एक्सटप्रेस बसों के रूप में रूट पर उतारा है। जिन बस अड्डों से इन बसों का संचालन किया जाएगा इनमें कौशांबी, साहिबाबाद, लोनी, हापुड़, बुलंदशहर और खुर्जा शामिल हैं। अभी तक केवल यूपी रोडवेज की गाजियाबाद डिपो ने ही कौशांबी बस अड्डे से लखनऊ के लिए राजधानी एक्सप्रेस बसों का संचालन किया था। इन बसों का संचालन इसी सप्ताह सोमवार को किया गया था। पहले चरण में लखनऊ के रूट पर रोडवेज प्रशासन की ओर से तीन राजधानी एक्सप्रेस-बसें उतारी गई थी। रोडवेज की गाजियाबाद रीजन के आरएम केएन सिंह ने बताया कि अब गाजियाबाद डिपो ने इस रूट पर एक और बस उतार दी है। इसके अलावा हापुड़, साहिबाबाद, लोनी, कौशाबी, बुलंदशहर, और खुर्जा से भी राजधानी एक्सप्रेस बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इस तरह से इस रूट पर अब रोडवेज की बसों की संख्या बढक़र 15 हो गई है। यह सभी बसें नई है। यह सभी नॉन स्टॉप बसें है। इन बसों का संचालन आगरा एक्सप्रेस-वे के माध्यम से किया जा रहा है। इन बसों का केवल बीच में एक ही स्टॉप है। गाजियाबाद से चलकर यह बसें केवल लखनऊ तक बीच में केवल बरेली में ही रूकती है। इसके बाद इन बसों का कोई भी स्टॉप नहीं है। रोडवेज की इन नॉन स्टॉप बसों से लोगों को उम्मीद है कि वह लखनऊ जल्द पहुंचेंगे।