प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद(युग करवट)। यूपी रोडवेज की वेबसाइट को हैक कर लिया गया, जिस कारण वेबसाइट क्रैश हो गई। यूपी रोडवेज की गाजियाबाद सर्विस पर भी इसका असर पड़ा है। ऐसे में रोडवेज प्रशासन ने बसों में ऑनलाइन टिकट की बुकिंग को बंद कर दिया है। साथ ही वेबसाइट को ठीक करने की कोशिश शुरू हो गई है। रोडवेज का कहना है कि वेबसाइट को दुरुस्त करने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा। यूपी सरकार की ओर से ही यूपी रोडवेज के लिए वेबसाइट बनवाई गई थी जिसका ठेका मुंबई की एक कंपनी को दिया गया था। पिछले करीब एक वर्ष ये यह कंपनी ही इस वेबसाइट के रखरखाव का कार्य कर रही थी, लेकिन दो दिन पहले अचानक वेबसाइट क्रैश हो गई। वेबसाइट के क्रैश होने के कारण रोडवेज की एसी बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम भी फेल हो गया। आम यात्रियों को यह बात रोडवेज की ओर से नहीं बताई गई। ऐसे में रोडवेज का कहना है कि वेबसाइट के हैंक होने के कारण रोडवेज को कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इससे एसी बसों में ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम बंद हो गया है।
रोडवेज के आरएम केसरी नंदन चौधरी का कहना है कि आईटी कंपनी नई वेबसाइट डिजाइन कर रही है जिसमें अभी कई दिन लगेंगे, तब तक रोडवेज की बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम बंद रहेगा।