प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। महाशिवरात्रि का त्योहार इस बार 18 फरवरी को मनाया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्घालु पवित्र गंगा नदी में डूबकी लगाकर पुण्य की अवधारणा को प्राप्त करते हैं। ऐसे में दिल्ली, यूपी और देश के बाकी कई शहरों से बड़ी संख्या में श्रद्घालू हरिद्वार गंगाजल पहुंचकर स्नान करते हैं। इस बार बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं के गंगा नदी में स्नान करने के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंचने की संभावना है। इसी को देखते हुए रोडवेज प्रशासन की ओर से इस रूट पर अतिरिक्त बसों को उतारने का फैसला किया गया है। रोडवेज का कहना है कि दिल्ली से हरिद्वार और ऋषिकेश रूट पर अभी रोडवेज की गाजियाबाद रीजन की 55 बसें चलती हैं। रोडवेज का मानना है कि महाशिवरात्रि पर श्रद्घालुओं की संख्या बढऩे के साथ अतिरिक्त बसों की जरूरत होगी। इसके लिए रोडवेज ने 50 अतिरिक्त बसों को इस रूट पर आज से चलाने का फैसला लिया है। इन बसों को दो दिन यानि आज और कल ऑन डिमांड रूट पर उतारा जाएगा, 17 से इन बसों को सीधे रूट पर उतारा जाएगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी अतिरिक्त बसों को सामान्य रूट पर संचालित किया जाएगा। रोडवेज की कोशिश है कि अगर किसी स्टॉप पर हरिद्वार रूट पर जाने वाली सवारी मिलती है तो उसको भी बैठाया जाए जिससे श्रद्घालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।