गाजियाबाद (युग करवट)। रोडवेज का होली स्पेशल बस संचालन 3 मार्च से शुरू होगा। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। स्पेशल बस संचालन के दौरान रोडवेज आठ डिपो एरिया से दूसरे शहरों के लिए 250 बसें रूट पर उतारेगा। यह जानाकारी रोडवेज के नवनियुक्त आरएम केशरी नंदन चौधरी ने देते हुए बताया कि 3 मार्च को शुक्रवार है, संभवत: उसी दिन लोग होली मनाने के लिए अपने गांव और कस्बों के लिए निकलना शुरू कर देंगे। इसी को देखते हुए रोडवेज ने इसी दिन से अपनी स्पेशल बसों को रूट पर उतारने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि अभी तक जो प्लान है उसके हिसाब से 250 बसों को रूट पर उतारा जाएगा। सभी बसें रोडवेज के गाजियाबाद रीजन की डिपो से संचालित की जाएगी। जिन डिपो से इन बसों का संचालन किया जाएगा इनमें लोनी, हापुड़, कौशांबी, साहिबाबाद, खुर्जा, बुलंदशहर और सिकंद्राबाद डिपो द्वारा किया जाएगा। संचालन को प्रभावी बनाने के लिए खास निर्देश दिए गए हैं। आरएम रोडवेज ने बताया कि इन सभी अतिरिक्त बसों के संचालन का खाका तैयार कर लिया गया है। किन रूटों पर इन अतिरिक्त बसों को चलाया जाएगा इसके लिए जल्दी ही सभी डिपो को रूट चार्ज भेजा जाएगा और उसी हिसाब से बसों का संचालन होगा।