गाजियाबाद (युग करवट)। बीती रात नन्दग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर एक्टेंशन में हुई रोडरेज की घटना के दौरान भाजपा के कदï्दाबार नेता एवं हिन्दूवादी संगठन से जुड़े लोग आपस में भिड़ गये। सूत्रों के मुताबिक इस घटना के दौरान भाजपा के नेताओं के बीच जमकर जुतम-पतरम एवं गाली ग्लोंच हुई। इस मारपीट के मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने झगड़े पर आमदा दोनों नेताओं के गुटों को समझा-बुझाकर अलग-अलग कर दिया। फिर पुलिस ने दोनों पक्षों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी। इस संदर्भ में पुलिस के एक अधिकारी का कहना था कि अगर दोनों पक्ष रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कहेंगे तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करेगी।