अनिकेत दत्ता बनता था अफसर, मुकुल वर्मा पीआरओ व अभिषेक शर्मा देता था फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। यूपी, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सहित कई प्रदेशों में ठगी का साम्राज्य स्थापित कर चुका अनिकेत दत्ता आधा दर्जन से अधिक राज्यों की पुलिस के नासूर बन चुका था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अनिकेत दत्ता और उसका गैंग कितना शातिर है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वह कभी रॉ अधिकारी, कभी रॉ एजेंट तो कभी स्क्वॉड्रन लीडर बनकर विभिन्न राज्यों में रहने वाले सैंकड़ों युवकों को करोड़ों की चपत लगा चुका है। हाईटेक तरीके से ठगी करने वाले इस गैंग का नेटवर्क जहां भारत के कोने-कोने तक फैला हुआ है। गाजियाबाद कमिश्नरेट के सिटी जोन के डीसीपी निपुण अग्रवाल की टीम से यह गैंग नहीं बच पाया। आखिरकार एसीपी कोतवाली सुजीत राय के निर्देशन में इस ठग की ताक में बैठी कोतवाली पुलिस ने अनिकेत दत्ता, मुकुल वर्मा, अभिषेक शर्मा को दबोच लिया। इन जालसाजों के पास से ठगी में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री, डे्रस, इलैक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्जी दस्तावेजों, मोहरें, आईडी व अपॉइंटमेंट लेटर की खेप बरामद हुई। सूत्रों के मुताबिक इस गैंग के हर सदस्य का काम बंटा हुआ था। ठग सम्राट जहां अधिकारी बनता था, वहीं मुकुल उसका पीआरओ और अभिषेक शर्मा स्टेेनों बनकर ठगी का शिकार हुए युवकों को अपनी प्रिटिंग प्रेस में छपे हुए अपॉइंटमेंट लेटर प्रदान करता था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के आला अफसर इन जालसाजों से गहन पूछताछ कर रहे थे। पूछताछ के दौरान अनिकेत दत्ता ने कई चौकाने वाले खुलासे भी किये।