नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। स्वास्थ्य विभाग ने राष्टï्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता रैली निकाली। रैली को जिला अस्पताल स्थित मलेरिया विभाग से हरी झंडी दिखाकर सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने रवाना किया। इस दौरान सीएमओ ने कहा कि डेंगू से बचाव करना हम सबकी जिम्मेदारी है। डेंगू का मच्छर न पनपे, इसके लिए जरूरी है कि घर, दफ्तर आदि की छतों पर या अन्य स्थानों पर पानी जमा न होने दें। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ और कम पानी में भी पनप जाता है। ऐसे में गमले, एसी, फ्रिज की ट्रे, कूलर, टायरों में पानी इकट्ठा न होने दें। चिडिय़ों के लिए रखे जाने वाले पानी को भी हर दिन साफ करके भरें।
पूरी बांह के कपड़े पहने। सीएमओ ने कहा कि डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है। डीएमओ ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए अभियान चलाया जाएगा। आगामी दिनों में जलजनित बीमारियां फैलने का खतरा बना रहेगा, ऐसे में अभी से सुरक्षा के इंतजाम किए जाने चाहिए। रैली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा गुरुनानक गल्र्स इंटर कॉलेज का बैंड व अन्य छात्र शामिल हुए।