नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। विश्व क्षय रोग दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वसुंधरा स्थित सीआईएसएफ में पहले एक गोष्ठी आयोजित की गई। उसके उपरांत एक जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। रैली को हरी झंडी दिखाकर कमांडेट प्रदीप कुमार मिश्रा, सीएमओ डॉ. पदमा तवांग, सहायक कमाडेंट इजार अहमद, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने हरी झंडी दिखाकर सीआईएसफ गेट से रवाना किया। इस रैली में एलआर कॉलेज के एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक व कई निजी अस्पताल के डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ शामिल था। सीएमओ ने इस अवसर पर कहा कि २०२५ तक देश को टीबी मुक्त करना है। इसके लिए किसी एक को नहीं, बल्कि सभी को मिलजुल कर काम करना होगा। टीबी को ठीक किया जा सकता है, बशर्ते सही समय और पूरा इलाज रोग का कराया जाए। रैली वसुंधरा के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गुजरी। इस मौके पर सहायक कमाडेंट सीआईएसफ केके श्रीवास्तव, ५वीं बटालियन आरआई रोहताश सिंह, मुकेश, डीटीओ डॉ. डीएम सक्सेना, संजय यादव आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।