प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद(युग करवट)। साहिबाबाद से लेकर दुहाई तक के करीब 17 किलोमीटर लंबे रूट पर हाईस्पीड टे्रन यानि रैपिडएक्स अगले महीने से दौडऩा शुरू कर देगी। इसके लिए आरआरटीएस तैयारी में लगा हुआ है, वहीं माना जा रहा है कि रैपिडएक्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके लिए जल्दी से जल्दी आरआरटीएस को अधूरा कार्य पूरा करने के लिए कहा गया है। प्रशासनिक अफसरों से लेकर इस पर यूपी सरकार और केन्द्र सरकार के परिवहन विभाग नजर बनाए हुए हैं। गत दिनों यूपी सरकार की ओर से मुख्य सचिव ने इस प्रोजेक्ट की समीक्षा की थी। उन्होंने गाजियाबाद से लेकर मेरठ तक चल रहे कार्य को भी देखा था। इसके बाद शासन स्तर पर भी इस प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई थी। तभी से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए स्पीड के साथ कार्य हो रहा है। तेजी के साथ इस रूट के सभी पांच स्टेशनों की फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। साहिबाबाद, मेरठ रोड तिराहा, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो में सिविल कार्य पूरा हो चुका है। यहां फिनिशिंग का कार्य भी जल्दी ही पूरा होने की संभावना है।
हाईस्पीड ट्रेन के नए प्रोजेक्ट से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट
गाजियाबाद (युग करवट)। हाईस्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट अब नई गाथा लिखने जा रहा है। पहले चरण में इस प्रोजेक्ट को सराय काले खां से लेकर मेरठ तक बनाया जा रहा है और दूसरे चरण में इस प्रोजेक्ट का विस्तार दिल्ली से राजस्थान के अलवर तक किया जाएगा। अब तीसरे चरण का भी आगाज होने जा रहा है। आरआरटीएस तीसरे चरण में दिल्ली से ग्रेटर नोएडा के एयरपोर्ट तक जाएगी। एयर पोर्ट से आरआरटीएस के जुड़ जाने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। जेवर एयर पोर्ट ग्रेटर नोएडा के पास बनाया जा रहा है जिसे बनाने के लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। माना जा रहा है कि एयरपोर्ट एक दो वर्ष के अंदर ही पूरा हो जाएगा। अभी जेवर एयरपोर्ट को मेट्रो या हाईस्पीड ट्रेन से जोडऩे का कार्य बाकी है। मेट्रो से इस एयरपोर्ट को जोडऩे के प्लान को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन केन्द्र सरकार की कोशिश हैकि मेट्रो से पहले ही जेवर एयर पोर्ट को हाईस्पीड ट्रेन से जोड़ा जाए। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से सबसे बड़ा फायदा दिल्ली वालों को होगा। अगर उन्हें फ्लाइट पकडऩी है तो वह सीधे हाईस्पीड ट्रेन पकड़ कर एयरपोर्ट जा सकेंगे।