बिग बॉस विजेता एल्विस पर लगे गंभीर आरोप
नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक संदीप चैधरी ने बताया कि गौरव गुप्ता निवासी 14 अशोक रोड नई दिल्ली पार्लियामेंट स्ट्रीट ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्हें सूचना मिली कि प्रसिद्ध यूट्यूबर एल्विस यादव स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ नोएडा व एनसीआर में फार्म हाउस में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों व यूट्यूबरों के साथ वीडियो शूट करता है, तथा गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देता है। जिसमें बाकायदा विदेशी युवतियों को बुलाकर नशीे पदार्थ का सेवन किया जाता है। उन्होंने बताया कि वादी के अनुसार उसने अपने मुखबिर के माध्यम से एल्विस यादव से संपर्क किया तथा नोएडा में रेव पार्टी व सांपों को कोबरा वेनम का प्रबंध करने को कहा। जिस पर उसने अपने एजेंट राहुल का नाम बताया और उसका मोबाइल नंबर दिया और कहा कि इस व्यक्ति से मेरा नाम लेकर बात कर लो।
उन्होंने बताया कि राहुल से बात करने पर उसने पार्टी करने की हामी भरी तथा बोला कि आप एनसीआर में जहां भी कहोगे वहां पर सांपों के साथ वह पहुंच जाएगा। वादी के अनुसार ये लोग बीती रात आए। जब गौरव ने प्रतिबंधित सांप देखने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने उन्हें सांप दिखाए। उन्होंने बताया कि पीडि़त ने इस मामले की सूचना वन विभाग तथा थाना सेक्टर-49 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके नाम राहुल, टीटू नाथ, जयकरन, नारायण तथा रवि नाथ है। उन्होंने बताया कि एल्विस यादव तथा इसके अन्य सदस्य फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उनके पास से पुलिस ने 5 कोबरा सांप, एक अजगर, दो दोमुहां सांप एक घोड़ा पछाड़ और 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम बरामद किया है।