प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। दो दिन पूर्व गंगनहर में डूबे विवेकानन्द नगर कविनगर निवासी प्रिंस पुत्र अनिल कुमार नामक छात्र की लाश आज सुबह रेलवे पुल के आगे से मिली। पुलिस के मुताबिक छात्र के शव को बरामद करने के लिये जहां निजी, पुलिस/पीएसी और एनडीआरएफ के गोताखोरों की कई टीम घटना के समय से ही गंगनहर के अथाह पानी की खाक छान रही थी वहीं छात्र के शव को बरामद करने के लिये वैज्ञानिक तकनीकि का सहारा भी लिया जा रहा था। यह जानकारी देते हुए एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया विवेकानन्दनगर कॉलोनी में रहने वाले अनिल कुमार का पुत्र प्रिंस १५ अगस्त को अपने दो दोस्तों के साथ गंगनहर में नहाने आया था। छोटा हरिद्वार के पास नहाते समय वह डूब गया था। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की मदï्द से छात्र की तलाश शुरू कर दी थी। श्री सिंह ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर जांच शुरू कर दी गई है।